A propos
हिन्दी प्रसारण प्रतिदिन 20 मिनट का होता है जिसमें सन्त पापा के प्रवचनों एवं सन्देशों, कलीसियाई दस्तावेज़ एवं बाईबिल पर आधारित चिन्तन, युवा कार्यक्रम एवं ज्वलन्त सामाजिक मुद्दों पर नाटक और सामयिक लोकोपकारी चर्चा तथा समाचार प्रसारित किये जाते हैं।